यथा ह्येकेन चक्रेण न रथस्य गतिर्भवेत् |
एवं परुषकारेण विना दैवं न सिद्ध्यति ||
अर्थात् : जैसे एक पहिये से रथ नहीं चल सकता है उसी प्रकार बिना पुरुषार्थ के भाग्य सिद्ध नहीं हो सकता है |
दोस्तो वक्त के साथ चलते-चलते, कभी खुद को तो कभी दुसरो को बदलते- बदलते, हम लोग इतना आगे निकल आये है की अब उस वक्त के साथ लय मिलाकर चलना भी कठिन हो गया है। इस दौडती भागती जिन्दगी ने शायद इतना जानने का मौका ही नही दिया, या यू कहे की हमने ये जानने का मौका चाहा भी नही की इस वक्त और जिन्दगी के तालमेल को बनाये रखने के लिये हम किस ओर भागे जा रहे है। खैर कहा जाता है की चलने और फिर कभी न रुकने का नाम ही तो जिन्दगी है, पर ध्यान बस इतना रहे की की ये जो दिन रात भागते रहने वाली जिन्दगी है, वो कही नकारात्मकता की ओर ना मुड जाये। ऐसा ना हो की मन्जिल मिल तो जाये पर ऐसी की जहा दो पल रुक भी ना सके और फिर मजबूर होकर एक नयी मन्जिल तलाशने मे लग जाये, जो आज की खासकर, हमारी युवा पीढी के समक्ष प्रमुख चुनौती है।
दोस्तो इन मन्जिलो कि तलाश तो यू उम्र भर चलती ही रहेगी, बस अपने आप मे इतनी सकारात्मकता बनाये रखियेगा कि ये सन्सार भर की उलझने और दुविधाये आपके रास्ते को ना बदल पाये। आप उसी मन्जिल तक पहुचे जहा आपको पहुचना है।
बेशक जो रास्ता हमने चुना है, वो थोडा औरो से कठिन लग भी सकता है और हो भी सकता है पर यकीन मानिये सन्सार का हर एक व्यक्ति शायद यही सोचता है, इसलिये आपके लिये बस इतना सा सन्देश है की खुद मे इतनी शक्ति हो की अपने आप को उस स्तर तक ले जा सके, जहा तक पहुच के आपको खुद पर गर्व महसूस हो सके।
अन्ततः बस इतना सा सन्देश देना चाहता हू की-
“है अगर विश्वास तो मन्जिल मिलेगी,
शर्त इतना है की बिना रुके चलना होगा,
जिस जगह हो अमावस की हूकूमत,
वहा दिया सा जलना होगा॥“
- अनुग्रह मिश्रा
No comments:
Post a Comment